udyam registration kya hai

Udyam Registration (MSME)

vlebhai official
2 min readOct 17, 2021

क्या आप जानते हैं?, की किस प्रकार आप अपना स्वयं का व्यवसाय या Business अब शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए वर्तमान में भारत सरकार और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गयी है जिसे Udyog Aadhar Udyam का नाम दिया गया है l आइये जानते हैं इसके बारे में -

उद्यम क्या है? (What Is Udyam)

जैसा की आप सभी जानते होंगे की उद्यम जिसे Enterprise भी कहा जाता है l वह और कुछ नहीं बल्कि एक व्यवसाय या Business है, जिसे एक व्यवसायी या Businessman के द्वारा संचालित किया जाता है l इस प्रकार जब इस व्यवसाय या Business को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises) के माध्यम से पंजीकृत किया जाता है तो इस पंजीकरण के पश्चात इसे उद्यम या Enterprise के रूप में संबोधित किया जाता है l

उद्यम रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी (About Udyam Registration)

आपकी जानकारी के लिए बता दें की उद्यम रजिस्ट्रेशन नवीन उद्योग आधारों के पंजीकरण के लिए शुरुआत की गयी एक वेबसाइट है l जिसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 15 सितम्बर 2015 को की गयी थी जिसे Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises के माध्यम से संचालित किया जाता है l

इसके साथ ही इसके अंतर्गत ऐसे विभिन्न उद्योग जो सुक्ष्म, लघु या मध्यम आकर में विभिन्न रूपों में संचालित किये जाते हैं को इनके अंतर्गत सम्मिलित किया गया है l जिनका पंजीकरण उन व्यवसायियों द्वारा UAM (Udyog Aadhaar Memorandum) के माध्यम से उनके वेबसाइट में जाकर आसानी से किया जा सकता हैं l

एक और महत्वपूर्ण जानकारी के रूप में आपको बता दें की Udyam Online Registration की प्रक्रिया को इससे पहले भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता था जिसे Udyog Aadhar Udyam Registration कहा जाता था l और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें Udyam Registration And Udyog Aadhar

--

--

No responses yet