CSC New Registration

vlebhai official
2 min readJun 6, 2021

--

CSC Center Registration एक प्रकार से एक प्रक्रिया है l जिसके माध्यम से कोई भी एक आम नागरिक, जो ग्रामीण या क्षेत्रीय स्थान में निवास करता हो, और वह उन विभिन्न आहार्ताओं को पूरा करता हो, जो CSC New Registration के अनिवार्य हो l वह एक CSC VLE के रूप में Registration करके, एक CSC Center खोलकर वहां विभिन्न प्रकार के सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यों को कर सकता है, तथा अपनी एक मासिक आय का स्त्रोत तैयार कर सकता है l

इन्हें भी पढ़ें : असंगठित कर्मकार क्या है ?

CSC Registration 2021

जैसा की हमने हमारे पिछले Blog Post में बताया था की CSC Registration 2021 को वर्तमान में तीन प्रकार से किया जा सकता है जिसके बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गयी है जिसका लिंक यहाँ दिया गया है l — यहाँ क्लिक करें

दोस्तों यदि आप एक आम नागरिक है और आप एक CSC Center या ग्राहक सेवा केंद्र के लिए वर्तमान में पंजीकरण करना चाहते हैं, तो इसके लिए वर्तमान में CSC TEC Certificate Exam आपको पास करना अनिवार्य होगा l जिसके माध्यम से आप CSC VLE Registration कर सकते हैं l जिसके पश्चात आप CSC Registration के लिए पात्र हो जायेंगे l CSC Registration की Official Site की लिंक यहाँ दी गयी है l जहाँ जाकर आप CSC VLE हेतु Registration कर सकते हैं l — यहाँ क्लिक करें

इन्हें भी पढ़ें : CSC Center Me Kya Kya Kam Hota Hai ? :

TEC Certificate Exam

दोस्तों TEC Certificate Exam जिसे Telecentre Entrepreneur Course भी कहा जाता है l यह Cource CSC द्वारा उन सभी CSC VLE’s और आम नागरिकों के लिए बनाया गया है, जो एक प्रमाणित CSC VLE बनना चाहते हैं l इस Cource के माध्यम से आपको CSC के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है तथा एक CSC Center के सफल संचालन के लिए आवश्यक बातें जैसे — आम नागरिकों से बातचीत, उनसे व्यव्हार इत्यादि बातें सिखाई जाती है l यदि आपके पास TEC Certificate है तो आप एक CSC VLE बनने या नया Common Service Center के लिए आवेदन कर सकते हैं l

TEC Certificate Exam आप इसके Official Site में जाकर दिला सकते है l जिसके लिए आपको पहले Registration करना होगा l जहाँ आपको अपनी सहीं जानकारी देने के पश्चात Payment करना होगा जो लगभग 1480 रु. का होगा l Payment करने के पश्चात आपको एक TEC Login ID प्राप्त होगा जिसका Defult Password आपका Mobile No. होगा l जिसका उपयोग करके आप अपना TEC Certificate Exam दिला सकते हैं l TEC Certificate Exam के Official Site में जाने का Link यहाँ दिया दिया गया है l — यहाँ क्लिक करें

नोट : — TEC Certificate Exam Cource संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करें l — यहाँ क्लिक करें

For More Infortmation Click Here…

--

--

No responses yet